'मोहब्बत की नगरी' में एक दूजे के हुए दीपक और जया, देखें बारात में किसने-किसने किया डांस - Sports News
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर ने आगरा में जया भारद्वाज से शादी कर ली है. दीपक और जया की शादी में रिश्तेदारों के साथ-साथ अन्य करीबी लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. दीपक बुधवार को बहुत ही धूमधाम के साथ बारात लेकर पहुंचे. उनका जया के परिवार ने बेहतरीन तरीके से स्वागत किया. दीपक और जया शादी की करीब 250 लोगों को इनवाइट किया गया था. इसमें बेहद करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था. ये दोनों शादी से पहले लंबे समय से साथ थे. दीपक ने आईपीएल 2021 के दौरान जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के बाद जया को प्रपोज किया था. इसके बाद जया ने इसे स्वीकार कर लिया था.