जानिए कैसे बदल गई दिल्ली की बुजुर्ग महिला की जिंदगी, चंद घंटों में जमा हो गए दो लाख - किफोसिस मरीज 80 साल बुजुर्ग महिला वायरल वीडियो
दिल्ली की किफोसिस पीड़ित बुजुर्ग महिला के लिए लोगों ने मदद देनी शुरू की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल की अपील पर लोग क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म KETTO पर फंडिंग कर रहे हैं. भुट्टे बेचकर अपने पोते-पोतियों का पालन कर रही बुजुर्ग महिला के लिए 31 जुलाई शाम 3.30 बजे तक KETTO के जरिए 255 लोगों ने 2 लाख 14 हजार 831 रुपये जमा किए. अभी यह मुहिम 45 दिन और चलेगी. बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वीडियो वायरल होने के बाद किफोसिस से पीड़ित बुजुर्ग महिला से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि लोगों से मदद करने की भी अपील की. किफोसिस से पीड़ित महिला की पीठ पूरी तरह मुड़ गई है.
Last Updated : Jul 31, 2021, 4:57 PM IST