अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए, गाने पर युवराज सिंह ने किया धांसू डांस, देखें VIDEO - Yuvraj Singh Yamma Yumma dance video
कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन-2 (Road Safety World Series Season-2) में हिस्सा लेने आए क्रिकेट युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान (Suresh Raina and Irfan Pathan Song Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवराज सिंह अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए... गाने पर डांस (Yuvraj Singh Amma Dekh Dance Video) करते नजर आ रहे हैं. युवी ने डांस का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल (Yuvraj Singh twitter) पर शेयर किया है. वहीं, सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाते हुए दिखाई दे रहे है. यह वीडियो होटल लैंडमार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो को भारतीय क्रिकेटर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.