मंदिर में दर्शन करने के बाद की ऐसी हरकत, देखें वीडियो
कर्नाटक के उडुपी स्थित मरावंटे मंदिर के गर्भगृह में एक युवक और युवती ने चोरी करने की कोशिश की. मंदिर में जब कोई नहीं था तब इन दोनों ने कुंडापुर थरासी के पास स्थित श्री महाराजा स्वामी, श्री वराह मंदिर में प्रवेश किया. भगवान वराह विष्णु नरसिंह की मूर्ति छुई. फिर दान पात्र में कुछ न पाकर युवक खाली हाथ लौट गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कुंडापुर तालुका के गंगोली थाने में मामला दर्ज किया गया है.