टक्कर मारकर कार को दो किमी तक घसीटकर ले गया कंटेनर, देखें वीडियो - कार को दो किमी तक घसीटकर ले गया कंटेनर
महाराष्ट्र में अहमदनगर-पुणे हाईवे पर हुए हादसे का एक वीडियो सामने आया है. एक तेज रफ्तार कंटेनर एक कार को करीब दो किलोमीटर तक घसीटकर ले गया. गनीमत ये रही कि इस भीषण हादसे में कार में सवार चारों यात्री सुरक्षित हैं. घटना पुणे-अहमदनगर हाईवे पर शिकारापुर के पास हुई. हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर और कार से चिंगारी निकल रही थी.