दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आसमान से नदी में उतरा बवंडर, नजारा देख लोग हुए हैरान - बंवडर

By

Published : Sep 6, 2022, 2:18 PM IST

आसमान में काले बादल छाए हुए थे. झमाझम बारिश हो रही थी. तभी अचानक मंजीरा नदी (Manjira River) का नजारा बदलने लगा. देखते ही देखते एक नदी के ऊपर एक बवंडर (Tornado) बनने लगा. एक सफेद धारा आसमान से तेजी से नदी में उतरने लगी, जिसे देखकर आसपास रहने वाले लोगों के होश उड़ गए. आसमान से उतरा यह बवंडर (Circular Flow Found In Manjira River) नदी में करीब 2 मिनट तक रहा, लेकिन इतनी ही देर में वहां के स्थानीय लोगों ने इसका एक वीडियो बना लिया, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह नजारा रविवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के वटपल्ली मंडल के निर्जिपाला गांव में देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details