VIDEO: तुलतुलाते हुए बोला नन्हा समर्थक, मुलायम सिंह इस दुनिया में नहीं रहे तो जा रहा था सैफई - मुलायम सिंह यादव नहीं रहे
महाराजगंज/कानपुर: हमको जब मालूम हुआ की मुलायम सिंह यादव इस दुनिया में नहीं रहे, तो हम उनसे मिलने के लिए नौतनवा से निकल पड़े. गोरखपुर से सीधे कानपुर आए तो यहां स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ लिया. मुलायम सिंह यादव हमें जानते थे और हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. 12 साल के महराजगंज निवासी नवरत्न यादव ने जब ये बात जीआरपी के पुलिस कर्मियों को बताई तो वो एक पल के लिए हैरान रह गए. हालांकि बाद में पता चला की यह लड़का अपने घर से भाग गया था. स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे. जीआरपी ने सी प्लान एप की मदद से स्वजन से संपर्क किया और नवरत्न को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवरत्न कह रहा है कि वह सैफई जाना चाहता था.