चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, कांग्रेस की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण, आजाद ने सही निर्णय लिया
वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आजाद ने 40 साल से ज्यादा समय तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद शुक्रवार को पार्टी को अलविदा कह दिया. पांच पन्नों के अपने इस्तीफे में आजाद ने पार्टी से संबंधित कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. ईटीवी भारत के संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह से इस विषय में बातचीत की. पूर्व कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने गुलाम नबी आजाद के राजनीतिक जीवन के बार में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन नेताओं में से थे जो पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह थे और कई भूमिकाओं में वह राजनीति में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में उनका पार्टी छोड़ कर जाना निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और अब कांग्रेस को सोचने की जरूरत है कि आखिर क्या वजह है कि एक एक करके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें छोड़कर जा रहे हैं.