समुंदर में पलट गई नाव, लहरों में फंसे नाविक, देखें कैसे बचाया गया - 11 मछुआरों बचाया गया तूतीकोरिन
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में समुद्र में नाव पलट गई जिससे 11 मछुआरों की जान पर बन आई. दरअसल गुरुवार को करीब दोपहर 3 बजे 11 मछुआरे समुद्र से शंख निकालने गए थे. इसी दौरान तेज लहर के कारण नाव पलट गई जिससे सभी मछुआरे डूबने लगे. यह देखकर साथी मछुआरों ने वहां पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बचाया.