दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देश में लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है सरकार: डॉ. इलियास

By

Published : Jun 29, 2022, 4:26 PM IST

वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कासिम रसूल इलियास ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. इलियास ने कहा कि एक तरफ सरकार नूपुर शर्मा को सुरक्षा मुहैया कराती है और मुंबई पुलिस को उसे हिरासत में नहीं लेने देती. दूसरी तरफ से नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के घरों को तोड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि यह न केवल देश के संविधान के साथ एक खुला मजाक है बल्कि एक राज्य समर्थित आतंकवाद भी है. बता दें, वेलफेयर पार्टी के नेता मोहम्मद जावेद, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी श्रीकुमार और पत्रकार मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के विरोध में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की घोषणा की थी. लेकिन जब पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर की ओर बढ़ रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने इलियास समेत 19 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, पांच घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details