दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सरकार ने उठाए कई सख्त कदम - delhi government took many steps to stop bird flue
कोरोना वायरस का संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि देश में बर्ड फ्लू के दहशत ने लोगों को एक बार फिर से डरा दिया है. राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर है. बीते एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के डीडीए पार्कों से कुल 27 बत्तखों और 91 कौवों की मौत रिपोर्ट की गई है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने बाहर से आने वाले पैकेज्ड मीट (प्रॉसेस किया हुआ चिकेन) पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं...