Death Live Video: कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालना युवक को पड़ा भारी, ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत - बैतूल में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
बैतूल। एक युवक को कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए मदद करना महंगा पड़ गया. ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना घोड़ाडोंगरी तहसील के सालीवाड़ी गांव की है. जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते खेत में हुई कीचड़ में एक ट्रैक्टर फंस गया. चालक ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान गांव का सुखदेव टेकाम (उम्र 29 वर्ष) नाम का युवक वहां पहुंचा और ट्रैक्टर चालक से कहा कि आपसे ट्रैक्टर नहीं निकल रहा है मैं आपकी मदद करता हूं. जिसके बाद सुखदेव कीचड़ से ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबने से सुखदेव की मौत हो गई. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई.(Man crushed when removing tractor from mud) (Betul Death Live Video Goes Viral) Heavy rain in Betul