दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बलिया पुलिस का गजब कारनामा, फरियादी की लात घूंसे से की पिटाई, VIDEO वायरल - फरियादी की लात घूंसे से जमकर पिटाई

By

Published : Aug 30, 2022, 3:37 PM IST

बलिया से शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां 112 नंबर पर तैनात दीवान और सिपाही ने गड़वार थाने में फरियादी की लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी. मामला प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार दो भाइयों के बीच पैसों के लेन-देन का था. झगड़ा फसाद देखते हुए एक पक्ष ने 112 नंबर पर फोन किया. जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस ने दोनों भाइयों को गड़वार थाना लेकर चली आई. थाने के गेट के सामने दोनों भाइयों को पुलिस ने गाड़ी से उतरवाया और लात-घूंसे पिटाई करते हुए हवालात तक लेकर गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा. उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details