आंध्र प्रदेश में 2 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, देखें वीडियो - ap police destroyed two crore worth liquor with road roller
आंध प्रदेश में पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया. प्रकाशम जिले के ओंगाल में विशेष प्रवर्तन ब्यूरो के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. जिले में 2019 से तस्करों से जब्त की गईं शराब की बोतलें एक ही स्थान पर रखी गईं, फिर उन पर रोड रोलर चलाया गया. बरामद की गई शराब गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की है. प्रकाशम जिले की एसपी मलाइका गर्ग ने कहा कि शराब तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.