MP नवनीत राणा ने 2000 महिलाओं संग किया हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा आज सुर्खियों (Amravati MP reciting Hanuman Chalisa) में है. दरअसल, स्थानीय रवि नगर इलाके के संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ था. इस दौरान यहां करीब दो हजार महिलाएं पाठ कर रही थीं. इनके बीच सांसद नवनीत राणा भी बैठी थीं, जो हनुमान चालीसा का पाठ करती (Navneet Rana in hanuman temple) दिखीं. बता दें कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कई शहरों में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, हनुमान चालीसा का पाठ कर इसका विरोध जताया जा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navanirman Sena-MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के आह्वान पर पूरे राज्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था. इसके चलते अमरावती की सांसद नवनीत राना भी सड़क पर उतर गईं हैं. सैकड़ों महिलाओं के साथ उन्होंने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया है. दूसरी तरफ राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि तीन मई तक सभी मस्जिदों से हटाया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो आगे की स्थिति के लिए MNS जिम्मेदार नहीं होगा.