गुजरात में दबंगों ने अंबाजी मंदिर के धर्मशाला कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल - Ambaji temple dharmshala employee threashed
गुजरात के बनासकांठा जिले में धर्मशाला कर्मचारी को पीटने की घटना सामने आई है. यहां के अंबाजी मंदिर की धर्मशाला में दबंगों ने कर्मचारी को (Ambaji temple dharmshala employee threashed) मारा पीटा. इतना ही नहीं इन्होंने कर्मचारी को पीटते हुए वीडियो भी बनाया जो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है धर्मशाला कर्मचारी और दबंगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उन्होंने कर्मचारी की पिटाई कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों ने कर्मचारी को इतनी बेरहमी से मारा कि कर्मचारी रो पड़ा. हालांकि घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.