Video: IPL में खेलने का जुनून लिए कड़ी मेहनत कर रहा J&K का ये क्रिकेटर... - Sports News
श्रीनगर के बसंत बाग निवासी 33 साल के आदिल ऋषि साल 2002 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लिए 300 से ज्यादा मैच खेल चुके आदिल आज इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट सफर को खत्म करना चाहते हैं, जिसके लिए वो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए आदिल ने कहा, घाटी में छह महीने से ठंड है और क्रिकेट का माहौल दूसरे राज्यों जैसा नहीं है. इस वजह से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. जम्मू-कश्मीर के लिए आदिल ने 1 हजार 627 रन बनाए हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 160 रन है. अगर टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 19 मैचों में 13.15 की औसत से 250 रन बनाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 70 है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले आदिल सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के खेल से काफी प्रभावित हैं और अपनी सफलता का श्रेय पूर्व क्रिकेटर बिशिन सिंह बेदी को देते हैं.