ईटीवी डिबेट: झुग्गियों पर 'सियासत', AAP बीजेपी-कांग्रेस में हुई जोरदार बहस
दशकों से दिल्ली की सियासत में झुग्गी-झोंपड़ियां बड़ा मुद्दा रही हैं. लंबे समय तक राज करने वाली पार्टियां चाहे वो कांग्रेस हो, बीजेपी हो या फिर आम आदमी पार्टी की सरकार...जिसने झुग्गी वोटर्स का दिल जीता वो पार्टी एकतरफा जीतकर सरकार बना ले गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले ने दिल्ली की सियासत के धुरंधरों में बैचेनी पैदा कर दी है कि आखिर इस मुद्दे से कैसे निपटा जाए, क्योंकि एक तरफ सुप्रीम कोर्ट की सख्ती है तो दूसरी तरफ झुग्गियों का वोट बैंक. राजनीतिक दलों के सामने यह पशोपेश तो आनी ही थी. क्योंकि हर बार चुनावों के साथ झुग्गियों के लिए लुभावने वादे कर वोट लिए जाते रहे हैं और झुग्गियों की समस्याएं खत्म होने के बजाए साल दर साल बढ़ती ही रही है. दशकों से दिल्ली में झुग्गियों के नाम पर सियासी रोटियाँ सेंकी जा रही हैं. सवाल यह कि दिल्ली को झुग्गी मुक्त करने के लिए सरकारों ने क्या किया और अब सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद सरकार और विपक्षी पार्टियों की क्या है राय ? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में झुग्गियों पर सियासत के मुद्दे पर ईटीवी भारत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इस ज्वलंत मुद्दे पर बात की.