दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु के इस शख्स ने अपनी आंख में पेंट कराया तिरंगा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग - UMD Raja Tricolor Painted

By

Published : Aug 10, 2022, 4:21 PM IST

देश के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के साथ 'हर घर तिरंगा' को काफी लोकप्रियता मिल रही है. इस बीच स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तमिलनाडु के एक शख्स ने भारतीय तिरंगे को अपनी एक आंख में पेंट कराया है. कोयंबटूर के रहने वाला ये शख्स कुनियामुथुर निवासी यूएमडी राजा है. जो पेशे से सुनार और कई मौकों पर लघु चित्रकारी भी करते हैं. उन्होंने ऐसा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने प्यार और सम्मान के लिए कराया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने पहले अंडे के छिलके के सफेद भ्रूण पर एक बहुत पतली फिल्म पर राष्ट्रीय ध्वज का एक लघु चित्र बनाया. फिर इसे आंख के ऊपर श्वेतपटल पर चिपका दिया. राजा बताते हैं कि उन्होंने ये करामाती खुद आईना देखकर किया है. इसे पूरा करने में उन्हें घंटों लग गए थे. 15 बार कोशिश करने के बाद इस पेंटिंग में उन्हें सफलता मिली, जिसके बाद उनकी खुशी की कोई सीमा नहीं थी. इस तरीके से कलाकार ने अपनी आंख में तिरंगा को बनाया है। राजा के इस कला को देख लोग दंग रह गए है

ABOUT THE AUTHOR

...view details