दिल्ली

delhi

26 घंटे की मेहनत के बाद नहीं बची सुधीर की जान, बुधवार को कुएं में मिट्टी के नीचे दबा था

By

Published : May 12, 2022, 10:48 PM IST

कोल्लम : केरल के कोल्लम में कुएं बनाने के दौरान मिट्टी में दबे शख्स को बचाने के लिए बचाव कर्मी 26 घंटे तक जूझते रहे, मगर वह उसे नहीं बचा सके. गुरुवार देर शाम बचाव दल को उसकी लाश मिली, जो मिट्टी से लिपटी हुई थी. पुलिस के अनुसार, बचाव राहत कार्य 26 घंटों तक चला. 65 फीट गहरे कुएं में फंसे शख्स की पहचान कन्ननल्लूर, कोल्लम के मूल निवासी सुधीर के रूप में हुई थी. जानकारी के अनुसार, सुधीर बुधवार को कुएं को गहरा करने के लिए नीचे उतरा था. इस दौरान जब उसने कुएं में रिंग लगाने की कोशिश की, तो उसके ऊपर मिट्टी गिरने लगी. देखते ही देखते वह कुएं के अंदर मिट्टी में दब गया. बचाव में जुटे फायर फोर्स के अफसरों ने बताया कि कुएं का एक हिस्सा चट्टान और मिट्टी से बंद हो गया था और अर्थमूवर को उन्हें निकालने में मुश्किल हो रही थी. चट्टानों को हटाने के लिए अब एक और अधिक शक्तिशाली अर्थमूवर का उपयोग किया गया. दमकल अधिकारियों ने कहा कि इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश से बचाव कार्य प्रभावित होता रहा. बुधवार देर रात तक बचाव दल 25 फीट तक मिट्टी और पत्थर ही हटा सका था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ बचाव दल घटनास्थल पर डेरा डाले रहे. स्थानीय लोग और पुलिस भी बचाव अभियान में जुटे कर्मचारियों की मदद करती रही. गुरुवार को 15 फीट मिट्टी हटाने के बाद सुधीर की बॉडी दिखी. माना जा रहा है कि उसकी मौत काफी पहले ही हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details