दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मछुआरों ने पकड़ी 22 तेलिया भोला मछली, बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये - Digha

By

Published : Oct 8, 2022, 8:23 PM IST

पश्चिम बंगाल के दीघा (Digha) में मछुआरों के जाल में 22 तेलिया भोला मछली (Telia Bhola Fish) फंस गईं. इन मछलियों की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. बताया जाता है कि 22 तेलिया भोला मछलियों को भुबन वेरा से लाया गया. इनमें से प्रत्येक मछली का वजन 20 से 22 किलोग्राम होता है. कोलकाता में एक कंपनी के द्वारा 14,800 रुपये प्रति किलो की दर से मछली की नीलामी की गई. देर शाम तक बिक्री की नीलामी 65 लाख रुपये को पार कर चुकी थी. वहीं तेलिया भोला मछलियों को देखने के लिए लोगों के साथ ही मछुआरे भी उमड़ पड़े. बता दें कि इन मछलियों को विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. साथ ही इन मछलियों से जीवन रक्षक दवाएं भी बनाई जाती हैं. (Telia Bhola of worth crores of rupees netted)

ABOUT THE AUTHOR

...view details