दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आसान नहीं है 13 फीट लंबे किंग कोबरा को पकड़ना, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे - 13 फीट लंबा किंग कोबरा

By

Published : May 12, 2022, 11:03 PM IST

अमरावती : आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में गुरुवार को 13 फीट लंबा किंग कोबरा मिला. जानकारी के अनुसार, अनकापल्ली जिले के मदुगुला मंडल के घाट रोड के पास पाम ऑयल प्लांटेशन बागान में कर्मचारियों को 13 फीट लंबा एक किंग कोबरा दिखा. सूचना पर वाइल्फ लाइफ संरक्षण समिति के लोग मौके पर पहुंचे. वन्यजीव संरक्षण सदस्य वेंकटेश और कुछ अन्य लोगों ने गिरिनागु (किंग कोबरा) को पकड़ने के लिए कई घंटों तक कड़ी मेहनत की. वेंकटेश ने बताया कि इस किंग कोबरा का वजन लगभग छह किलोग्राम है. उसे बाद में वंतलाममिडी के बाहरी इलाके में एक वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details