दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

संसद में नुसरत जहां का तीखा सवाल, 'रेलवे को बेचने का मुहूर्त बताएं रेल मंत्री'

By

Published : Mar 15, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद नुसरत जहां ने लोक सभा में रेलवे अनुदान पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार से तीखा सवाल किया. उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे का किराया लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा करना आम आदमी के बूते से बाहर होता जा रहा है, जबकि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान ऐसा नहीं था. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल किया कि देश को धोखा क्यों दिया जा रहा है ? बकौल नुसरत जहां, मॉडर्नाइजेशन और सवारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार दावे तो करती है, लेकिन भारत की धरती बुलेट ट्रेन जैसी ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को शुभ मुहूर्त बताना चाहिए, जब रेलवे को निजी हाथों में बेच दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details