दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आगरा में ताज महोत्सव की शुरूआत, 29 मार्च तक चलेंगे कार्यक्रम, देखें वीडियो - Agra Taj Mahotsav

By

Published : Mar 21, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ताजनगरी आगरा के शिल्पग्राम में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ताज महोत्सव की शुरुआत हुई. यह महोत्सव आगामी 29 मार्च तक चलेगा. अबकी ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है. ताज महोत्सव में शिल्प, कला व संस्कृति का संयुक्त संगम देखने को मिल रहा है. इसकी शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें बॉलीवुड सिंगर पापोन ने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसकी थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताजमहल के रंग' के मुताबिक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए. वहीं, उद्घाटन समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम 'ए ट्रिब्यूट टू पंडित बिरजू महाराज जी' से हुआ. कार्यक्रम में मौजूद रहे मुख्य अतिथि सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वो 1996 से 98 तक आगरा के डीएम थे. उस समय वो ग्रीन आगरा, स्क्रीन आगरा की शुरुआत किए थे. वहीं, आगरा में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं. आगरा के पर्यटन की धूम दुनिया भर में है. ऐसे में यहां के तीन स्मारक को देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. ताज महोत्सव को देखने के लिए आने वाले विजिटरों को प्रवेश शुल्क के रूप में 50 रुपये देने होंगे. वहीं, विदेशी पर्यटकों और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. मगर जो विदेशी सैलानी 3 दिन तक मेले में शामिल होंगे, उन्हें 300 का टिकट लेना होगा. ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर्स इस बार ऑनलाइन भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं. महोत्सव में आने वाले विजिटर्स के लिए शटल बस की व्यवस्था भी की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details