आज जंतर-मंतर पर किसान संसद का महिलाएं करेंगी संचालन - राकेश टिकैत
नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज होने वाली किसान संसद में महिलाएं ही केवल शामिल होंगी और किसान संसद का संचालन भी महिलाएं करेंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ऐसा ही चलता रहेगा, जब तक की उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तीन साल और सत्ता में है, उसके बाद जो सत्ता में आएगा उससे बात की जाएगी, लेकिन आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
Last Updated : Jul 26, 2021, 6:27 AM IST