एक नया प्रोजेक्ट, एक नया लक्ष्य! क्या 'गंदे नाले' की पहचान से मिलेगी यमुना को मुक्ति - दिल्ली सरकार स्वच्छ यमुना प्रोग्राम
2015 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने 70 प्वाइंट एक्शन प्लान में 15वें नम्बर पर यमुना के कायाकल्प का जिक्र किया था. उस एक्शन प्लान में यमुना को सीवेज के गंदे पानी से मुक्ति दिलाने की बात कही गई थी. लेकिन पांच साल के दौरान इस दिशा में क्या काम हुए इसे इस बात से समझा जा सकता है कि 2020 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने यमुना में दिल्ली वालों को डुबकी लगवाने के लिए 5 साल का समय मांगा.अब इसी सपने को इंटरसेप्टर प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है और इस बार लक्ष्य है मार्च 2023.