Viral Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर बंदर ने कलाबाजी - दिल्ली मेट्रो खबर
दिल्ली मेट्रो(delhi metro) में बंदर की सवारी(travelling monkey video viral) करने का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दिल्ली मेट्रो(delhi metro) की ब्लू लाइन(blue line metro) पर चलने वाली एक ट्रैन का बताया जा रहा है. जिसमें बंदर स्टैंडिंग रोड को पकड़कर कलाबाजी(acrobatics) दिखा रहा है और उसके बाद एक यात्री के बगल में बैठ कर बाहर के नजारों का लुफ्त उठा रहा है. जिसको लेकर मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी कंफर्म नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है.