देखिए 'भैंस के आगे बीन बजाते' किसानों का अनोखा प्रदर्शन - भैंस के आगे बीन बजाते किसान
नई दिल्ली: भैंस के आगे बीन बजाने की कहावत तो आपने सुनी होगी. लेकिन वो कहावत अगर हकीकत में विरोध प्रदर्शन का एक नया अंदाज बन जाए तो सुनकर आश्चर्य भी हो सकता है. ये तस्वीरें नोएडा की हैं, जहां इन दिनों भारी संख्या में किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर नए कृषि कानून के विरोध में डटे हुए हैं. इस बीन बजाने की वजह आप खुद ही सुनिए किसान क्या बताते हैं.