किसानों के सवाल, उलझी सरकार, ट्रैक्टर रैली पर बवाल
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 57वां दिन है. तमाम दिक्कतों के बाद भी किसान आंदोलन को खत्म करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक बिल वापस नहीं होगा हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच आज हुई बैठक बेनतीजा रही. किसानों का कहना कि वो ट्रैक्टर रैली हर हाल में निकालेंगे.