किसान आंदोलन का 12वां दिन आज, कड़ाके की ठंड के बीच भी हौसला बुलंद
नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर 12 दिनों से डटे किसान कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. पांच बैठकों से कोई भी नतीजा नहीं निकलने के बाद अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है. बीते 11 दिनों से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों को ऐसा लगने लगा है कि दिल्ली ऊंचा सुनती है. आज आंदोलन का 12वां दिन है. 9 तारीख को सरकार और किसान संगठनों के बीच छठे दौर की बातचीत होगी. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या सरकार किसानों की मांगें मान लेगी या फिर ऐसे ही सिंघु बॉर्डर और यूपी गेट समेत अलग-अलग सीमाओं पर दिल्ली को चारों ओर से घेरे किसान डटे रहेंगे.
Last Updated : Dec 12, 2020, 10:46 AM IST