सिंघु बॉर्डर: देखिए बाइक राइडर्स के खतरनाक स्टंट - सिंघु बॉर्डर खतरनाक बाइक स्टंट
स्टंट करने वाले दोनों बाइक सवार राजस्थान के जयपुर से सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे हैं. ये पिछले 3 दिन से किसान प्रदर्शन में ही रह रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक किसान आंदोलन रहेगा, वे किसानों के साथ रहेंगे. इस दौरान दोनों ने मोटर साइकिल पर खतरनाक स्टंट किए. उनके स्टंट देखकर लोग तालियां बजाते रहे और सत श्री अकाल के जयकारे लगाते रहे. दोनों स्टंट मैन का कहना है कि वे आंदोलन कर रहे किसानों में जोश भरने के लिए आए हैं.