अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया फिट इंडिया एप, रस्सी कूद दिखाई अपनी फिटनेस - रस्सी से कुदते नजर आए खेल मंत्री
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया एप’ लॉन्च किया. इस दौरान वह रस्सी कूदते नजर आए. बता दें कि फिट इंडिया अभियान की शुरुआत दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह अभियान फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और ऐसे ही अन्य फिटनेस अभियानों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचा है.