कंगाली की तरफ बढ़ रही साउथ एमसीडी, आंकड़े बता रहे कहानी - economic status of SDMC
सबसे अमीर मानी जाने वाली साउथ MCD लगातार कंगाली की ओर बढ़ रही है. एक तरफ जहां सिर्फ फाइनेंस कमीशन लागू होने और दिल्ली सरकार से फंड नहीं मिलने के चलते निगम कर्मचारियों की सैलरी निकालने के अलावा अन्य सभी मामलों में फिर से कर कदम रख रही है तो वहीं दूसरी तरफ निगम का रेवेन्यू साल दर साल कम होता जा रहा है.