टूट कर फिर खड़े हैं ये 'दिल्ली वाले', बेरोजगारी के बाद बन रहे आत्मनिर्भर - atmanirbhar bharat narendra modi
कोरोना और लॉकडाउन का दौर जहां हम सबके लिए मुश्किलें लेकर आया, वहीं इसने हमें हिम्मत से लड़ना भी सिखाया. इस दौर में बहुत से लोगों के सामने आर्थिक तंगी आई तो कई लोगों की नौकरी तक गई. यहां तक की कारोबार में भी भारी गिरावट आई, लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस दौर को सुनहरे अवसर के रूप में लिया और अपनी राह पर चल पड़े. आत्मनिर्भरता से परिपक्व ऐसी ही तीन लोगों की कहानियां ईटीवी भारत की टीम आपके लिए लेकर आई है. इन तीनों लोगों की कहानियां देख आप भी इस दौर को सकारात्मकता से लेंगे और हर मुश्किल का आसानी से सामना कर लेंगे.
Last Updated : Nov 4, 2020, 10:32 AM IST