इस मंदिर में पूजा के फूलों से बनाई जाती है गैस, तकनीक देख आप कहेंगे वाह! - मंदिर में बायो प्लांट
मंदिर में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके या तो जमीन में दबाना पड़ता है या फिर नदी में बहा दिया जाता है. ऐसे में फूलों की दुर्दशा रोकने के लिए गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित शिप्रा सनसिटी शिव मंदिर की कमेटी ने एक अनोखी तरकीब अपनाई है. यहां मूर्तियों पर चढ़ाए गए फूलों से गैस बनाई जाती है और फिर इस गैस का इस्तेमाल प्रसाद बनाने में किया जाता है.