रक्षाबंधन के ETV Positive Bharat podcast में सुनिये, सिकंदर की प्रेमिका और पोरस की कहानी
नमस्कार ETV पॉजिटिव भारत के पॉडकास्ट में आपका स्वागत है. रक्षाबंधन के ETV Positive Bharat podcast में सुनिये सिकंदर की प्रेमिका और भारत के राजा पुरु की कहानी. जिससे पता चलता है कि राखी का रिश्ता खून के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि अजनबी को भी रिश्ते के बंधन से बांध लेता है.