संगम विहार की मुख्य सड़क की हालत खराब, स्थानीय परेशान - लोग परेशान जलभराव समस्या मेन रोड संगम विहार
दिल्ली के बारे में बात आते ही लोगों के ख्याल में वो फ्लाइओवर, ऊंची इमारते और खूबसूरत पार्क ही आते हैं, लेकिन जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक वैसे ही राजधानी दिल्ली भी दो पहलुओं में बंटा हुआ है. एक तरफ वो दिल्ली है जहां रहने के सपने हर कोई संजोता है..तो वहीं दूसरी तरफ वो दिल्ली है जहां से लोग निकलने के सपने देख रहें हैं.