दिल्ली की सर्दी और फुटपाथ पर गुजरती जिंदगी...! - सड़क के किनारे रहने वाले लोग
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके हजारों लोग फुटपाथ पर ही रातें गुजार रहे हैं. ईटीवी भारत ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों से बात की. हमने वजह जानने की कोशिश की, कि रैन बसेरों के बावजूद ये लोग फुटपाथ पर रहने को क्यों मजबूर हैं तो पता चला कि रैन बसेरे हैं तो पर काफी नहीं हैं. पहले से ही उनमें इतनी भीड़ है कि नए लोगों के लिए उनमें जगह ही नहीं है. ऐसे में वहां रहना उनके लिए और मुश्किल हो जाता है.