दिल्ली में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि, कौन है जिम्मेदार?
दिल्ली में हर साल सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इन सड़क हादसों का ज्यादातर शिकार पैदल यात्री होते हैं. भारत में हर साल तकरीबन 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो साल 2015 से 2019 तक राजधानी दिल्ली में कुल 38,436 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें 9,113 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं साल 2019 में 674 रोड एक्सीडेन्ट हुए, जिनमें 678 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 2018 में 775, 2017 में 702, 2016 में 682 और 2015 में 684 लोगों की फुटपाथ पर सोने या चलने के समय मौत हुई.