...जब इस अंदाज में ईडी के दफ्तर पहुंची अभिनेत्री नोरा फतेही, देखते रह गये लोग
मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है. ईडी नोरा से 200 करोड़ रुपये के वसूली के मामले में पूछताछ करेगा. नोरा फतेही दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस से कड़ी पूछताछ करेगा. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पाल सलाखों के पीछे हैं. बताया जा रहा है कि सुकेश ने नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी. नोरा फतेही एक कनाडियन मॉडल, डांसर, और बॉलीवुड अभिनेत्रीं हैं. नोरा ने बॉलीवुड में कई मशहूर आइटम सॉन्ग किए हैं, जो सुपरहिट साबित हुए हैं. नोरा को कई डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट भी देखा गया है.