कोरोना का असरः सरस्वती पूजा के लिए नहीं हो रही प्रतिमाओं की खरीदारी, परेशान मूर्तिकार - दिल्ली में सरस्वती पूजा
इस बार सरस्वती पूजा 16 फरवरी को मनाई जाएगी. शिक्षा, लेखन, कला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह दिन काफी अहम होता है. श्रद्धालु इस दिन घर या पंडाल में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में रोजगार की दृष्टि से यह दिन मूर्तिकारों के लिए काफी खास होता है. मूर्तिकार कई दिन पहले से मां सरस्वती की विभिन्न आकार व प्रकार की मूर्तियां बनाते हैं. श्रद्धालु भी इन प्रतिमाओं की बढ़-चढ़कर खरीदारी करते हैं. इससे मूर्ति बनाने के काम में लगे लोगों की आमदनी होती है और घर का खर्चा चलता है. वहीं, इस बार कोरोना महामारी की मार से मूर्तिकारों की आमदनी पर काफी असर पड़ा है. इनकी दुकानों पर प्रतिमाओं की खरीदारी के लिए इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस काफी असर आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा.