अपनों ने ठुकराई मगर अस्पताल में दुलार पा रही नन्ही पीहू.. - बच्ची को नाले में फेंका
🎬 Watch Now: Feature Video
ये दास्तां है मासूम पीहू की...दिल्ली की सर्द शाम में ठंडे पानी में 11 घंटे तक जिंदगी से जंग लड़ती रही...अपनों से ठुकराई गई मगर कुदरत ने भी चाहा कि वो जमाने में पहचानी जाए. मौत की आगोश से निकली और केयर टेकर की गोद में आ पहुंची...जहां उसे नाम मिला...पीहू..देखिए ये वीडियो...
Last Updated : Dec 20, 2020, 8:51 AM IST