मोदी की अपील का नहीं कोई असर, बिल वापसी की मांग पर अड़े किसान
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर करीब 80 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. तो वहीं विपक्ष भी किसानों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. ऐसे में सबकी नजर प्रधानमंत्री मोदी पर थी. तमाम सवालों के बीच सोमवार को PM मोदी राज्यसभा में किसान आंदोलन पर खुलकर बोले और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं राकेश टिकैत ने भी मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.