सूती धागों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख - etv bharat delhi
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में सूती धागे से भरी कॉटन की गाड़ी में भीषण आग लग गई. आग लगने से लगभग 15 लाख रुपया का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कॉलोनी में बिजली के तार नीचे झूल रहे थे जिस कारण सूत लेकर आने वाली गाड़ियों से अक्सर टकरा जाते हैं और आग लग जाती है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.