कोरोना काल में जानिए...किसे मिली हज की इजाजत, कौन रहा महरूम - saudi arabia
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है... जिससे बचने के लिए दुनिया भर की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं... कोरोना वायरस को मद्देनज़र रखते हुए इस बार सऊदी अरब सरकार ने भी हज करने वालों की संख्या सीमित रखने का फैसला किया है, जिसे देखते हुए भारत के लोगों में मायूसी है. देखे ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में.......