भारत आते ही भाई को चूमकर खुशी से चहक उठी बहन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो - गाजियाबाद की ताजा समाचार
भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान C-17 से रविवार सुबह काबुल से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे 168 लोगों में से 107 भारतीय नागरिक और दो अफगानी भी शामिल हैं. एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि नवजात अपनी मां की गोद में है, जबकि एक बच्ची खुशी से मुस्कुरा रही है और बच्चे को बार-बार चूम रही है. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बच्चे नई जगह, नए नजारे से हतप्रभ हैं.