सेक्सटॉर्शन: फेसबुक से दोस्ती और फिर फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - फेसबुक से दोस्ती कर ब्लैकमेल
देशभर में पुलिस जहां एक तरफ लोगों को ठगी से बचाने के लिए साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करती है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों को शिकार बनाते हैं. बीते कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आए थे, जिसे लेकर कुछ गैंग को साइबर सेल ने पकड़ा भी था. लेकिन अब ऐसे ही एक मामले में पीड़ित से यूट्यूब का अधिकारी बनकर वीडियो डालने के नाम पर ठगी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है.