यमुना में पानी बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. जिसके बाद निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई. दरअसल हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हथिनी कुंड बैराज से बुधवार को 1.6 लाख क्यूसेक और गुरुवार 1.14 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया था. जिससे कालिंदी कुंज के पास यमुना में आम दिनों की अपेक्षा पानी ज्यादा देखने को मिली. ऐसे में जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.