जंतर-मंतर पहुंचने से पहले बोले किसान- अगर नहीं मानी मांगें तो UP में BJP को कर देंगे आइसोलेट
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा आज से 9 अगस्त तक जंतर-मंतर पर रोजाना किसान संसद का आयोजन करेगा. इसमें कुल 200 किसानों के शामिल होने की अनुमति मिली है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर जंतर-मंतर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. बता दें कि किसान पिछले 8 महीने से 3 कृषि कानूनों को वापस लेने लिए सड़कों पर हैं. किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच अबतक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही हैं. 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही किसानों ने जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाने की घोषणा कर दी थी. किसानों को DDMA से 9 अगस्त तक प्रदर्शन करने की अनुमति मिली है.