होटल अर्पित अग्निकांड: पुलिस ने आरोप पत्र में बताया 'मौत का घर', देखें Exclusive video - Crime
नई दिल्ली: करोल बाग के अर्पित होटल में आग लगने की घटना को तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है. इस मामले में अब पुलिस आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है. ईटीवी भारत के पास इस होटल के अंदर की एक्सक्लूसिव वीडियो है, जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इससे आप उस रात के दर्दनाक मंजर का अंदाजा लगा सकेंगे, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी.